Thursday 30 March 2017

फेसबुक लाएगी खुद की विडियो Chat सर्विस पड़े पूरी न्यूज़

snapchat  को खरीदने में नाकाम रहने के बाद फेसबुक अपनी खुद की विडियो सर्विस शुरू करने जा रही है ; कम्पनी ने इसका नाम सिलंगशाट रखा है सिलंगइशाट अप्प के जरिये यूजर को फोटो या विडियो भेजने की सुविधा देगी किसी एक को भी भेजे गए फोटो या विडियो की होने से पहले सिर्फ एक बार देखा जा सकेगा साल 2012 में फेसबुक ने snapchat के मुकाबले पोक नाम से एक सर्विस लांच की थी लेकिन यह यूजर खास तोर पर युवको के बिच लोकप् नहीं हो पाए हाल ही में जरी एक रिपोर्ट में कहा गया है की फ़िलहाल युवा यूजर फेसबुक के मुकाबले  Snapchat पर जयादा फोटो - विडियो उपलोड करते है !
snapchat पर हर रोज करीब 40 करोड़ फोटो विडियो उपलोड किये जाते है जबकि फेसबुक पर सिर्फ 35 करोड़ ही है ! इस बात को लेकर फेसबुक ने snapchat को 3 अरब डोलर में खरीदने की कोसिस की पर असफल रहे उम्मीद करता हूँ आपको मेरा पोस्ट पसंद आया होगा इस पोस्ट से जुड़ा कोए भी सवाल हो तो अप हमें comment  करके पूछ सकते है और लिखे शेयर करना मत भूले हम आपके लिए  Latest Tech News लाते रहे गे धयान्वाद

0 comments:

Post a Comment